ट्विटर ने 20 जनवरी से अकाउंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने की घोषणा की है। इससे सक्रिय और सही यूजर अकाउंट में ‘नीले रंग का वेरिफाइड बैज’लगाया जाएगा। नई प्रक्रिया के तहत माइक्रोब्लॉगिंग मंच इनएक्टिव और अधूरे अकाउंट से वेरिफाइड बैज या चिह्न हटाने की कार्रवाई भी करेगा।
2021 वेरिफिकेशन की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू करेगी
ट्विटर ने नवंबर में घोषणा की थी कि वह 2021 की शुरुआत में खातों के सत्यापन की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू करेगी। अपनी वेरिफाइड पॉलिसी के मसौदे पर ट्विटर ने आम लोगों से 24 नवंबर से आठ दिसंबर के दौरान प्रतिक्रियाएं मांगी थीं। कंपनी ने करीब तीन साल पहले अपने सार्वजनिक वेरिफिकेशन कार्यक्रम को रोक दिया था।
नई नीति से भविष्य में सुधार की बुनियाद तैयार होगी
कंपनी का कहना था कि लोगों को लगता है कि यह प्रक्रिया मनमानी है और इससे काफी असमंजस होता है। ट्विटर ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि सार्वजनिक प्रतिक्रिया के दो सप्ताह के दौरान हमें 22,000 से अधिक सर्वे प्रतिक्रियाएं मिलीं। इससे हमने यह सीखा है कि हम अपनी नीति में कैसे सुधार कर सकते हैं।
उनका कहना है कि हम इस नीति का प्रवर्तन 20 जनवरी, 2021 से शुरू करेंगे। ट्विटर ने कहा कि नई नीति से भविष्य में सुधार की बुनियाद तैयार होगी। यह वेरिफिकेशन को परिभाषित करेगी। इससे पता चलेगा कि कौन वेरिफाइड के पात्र है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Note: This Post Credit goes to Dainik Bhaskar